निशंक सम्मान

प्रथम डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ साहित्य सम्मान
दीन मोहम्मद दीन को प्रथम डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' साहित्य सम्मान प्रदान करते हुए डॉ. सुधाकर अदीब, उदय प्रताप सिंह एवं डा. सरला शुक्ल
बाएं से सर्वश्री डॉ. सुधाकर अदीब, उदय प्रताप सिंह, दीन मोहम्मद दीन एवं डा. सरला शुक्ल
भारत-भारती सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, गीतकार डॉ0 लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ की 96वीं जयन्ती के अवसर पर प्रथम डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ साहित्य सम्मान एवं व्याख्यानमाला का आयोजन निराला साहित्यिक केन्द्र एवं सभागार, हिन्दी भवन में किया गया, जिसमें ख्यातिनाम साहित्यकार उदय प्रताप सिंह, डॉ. सरला शुक्ल, डॉ. सुधाकर अदीब, डॉ. कमलाशंकर त्रिपाठी आदि साहित्यकारों की छत्रछाया में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा शुरू किये गये डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ साहित्य सम्मान 2014 से रससिद्ध कवि, साहित्य मर्मज्ञ, भावनात्मक एकता एवं हिन्दी के परम निष्ठावान लेखक डॉ. दीन मुहम्मद ‘दीन’, मैनपुरी को सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा सम्मान स्वरूप डॉ. दीन मुहम्मद ‘दीन’ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ग्यारह हजार रुपये की धनराशि भेंट की गयी। 

द्वितीय डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ साहित्य सम्मान
माहेश्वर तिवारी को डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' साहित्य सम्मान प्रदान करते हुए यश मालवीय, गोपाल चतुर्वेदी उदय प्रताप सिंह एवं डॉ. सुधाकर अदीब
 बाएं से सर्वश्री यश मालवीय, गोपाल चतुर्वेदी, माहेश्वर तिवारी, उदय प्रताप सिंह एवं डॉ. सुधाकर अदीब
दिनांक 26 अक्टूबर, 2015 को डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ अध्ययन संस्थान के तत्वावधान में श्री उदय प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान की अध्यक्षता में निराला साहित्य केन्द्र एवं सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ साहित्य सम्मान 2015 से श्री माहेश्वर तिवारी, मुरादाबाद को सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा सम्मान स्वरूप श्री माहेश्वर तिवारी को उत्तरीय, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र व ग्यारह हजार रुपये की धनराशि भेंट की गयी।